एयरटेल पोस्टपेड फ्री डाटा ऑफर तीन महीने और जारी

0
798
airtel

रिलायंस जियो के पिछले साल अक्टूबर में फ्री डाटा देने के क्रम की शुरुआत के बाद भारत में सभी प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों ने भी अपने आकर्षक डाटा पैक पेश किए हैं। ऐसे में भारती एयरटेल ने अप्रैल में हॉलिडे सर्पराइजेज की पेशकश की थी जिसे अब तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। एयरटेल हॉलिडे सर्पराइजेज ऑफ़र अप्रैल में लाया गया था जिसके तहत पोस्टपेड ग्राहकों को तीन महीने के लिए मुफ्त में 30 जीबी(10 जीबी प्रति माह) 4 जी डेटा दिया गया। यह ऑफर 28 फरवरी से पहले बने एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए था। यह विभिन्न पोस्टपेड योजनाओं पर भी लागू हुआ।
अब इसी को कंपनी ने तीन महीने तक आगे बढ़ा दिया है, जिसका मतलब है कि एयरटेल पोस्टपेड ग्राहक 1 जुलाई के बाद भी इस ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं और इसका लाभ सितंबर तक ले सकते हैं। एयरटेल ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को ई-मेल के माध्यम से यह जानकारी दी है।
इसके अलावा एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए कुछ आकर्षक 4 जी डेटा प्लान लाया है। कंपनी के 244 के प्लान में प्रति दिन 1 जीबी 4 जी डेटा 70 दिनों तक मिलेगा। इसके अलावा कुछ सीमा के साथ एयरटेल-टू-एयरटेल कॉल मुफ्त मिलेगा।