अनिल बलूनी की पहल से जनवरी में शुरू हो जायेंगे तीन आईसीयू

0
634

आने वाले दिनों में पहाड़ों के कुछ और इलाकों में लोगों को इलाज की बेहतर सुविधाऐं मुहैया हो सकेंगी।सांसद अनिल बलूनी ने रामनगर, कोटद्वार और उत्तरकाशी चिकित्सालयों में आईसीयू और वेंटिलेटर सुविधा के लिये अपनी सांसद निधि से पैसे दिये थे। अब इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने शुकर्रवार को टेंडर जारी कर दिये हैं।

सासंद बलूनी का कहना है कि “धुमाकोट के निकट हुई बस दुर्घटना के बाद उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने के लिये  मैंने संकल्प किया था कि प्रतिवर्ष दो या तीन आईसीयू केंद्र उत्तराखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित करूँगा।आशा करता हूं कि नववर्ष के शुभारंभ में ये तीनों केंद्र अपने योगदान हेतु तैयार हो जाएंगे और जनता को समर्पित हो जाएंगे।”

इन तीन आईसीयू केंद्रों के शुरू होने से संबंधित चिकित्सालयों में गंभीर रोगियों को निसंदेह लाभ मिलेगा।