कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दूसरा दल गुंजी रवाना

0
837
Kailash Mansarovar, Yatra, Pithoragarh, Uttarakhand
Kailash Mansarovar Yatra

देहरादून/पिथौरागढ़। विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रियों का 57 सदस्यीय दूसरा दल सोमवार को नैनीसेनी हवाई अड्डे से गुंजी को रवाना हुआ। यात्रा को लेकर यात्रियों में उत्साह देखने को मिला।
सोमवार को रवाना होने से पूर्व पर्यटक आवास गृह स्थिम मानसरोवर वाटिका में कैलाश यात्रियों के दल ने पौधरोपण किया। इस दौरान उनको पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान कैलाश यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल की सरहना की।
उपजिलाधिकारी एसके पांडे ने बताया कि यात्रा दल को 4 हेलीकाप्टरों के द्वारा गुंजी भेजा गया। 57 सदस्यी इस यात्रा दल में 16 राज्यों के 57 यात्री है। हेली मार्ग से यात्रा शुरू होने पर यात्रियों के सिर्खा, गाला, बूंदी तीन पड़ाव कम हो जाएंगे। ये यात्रा दल गुंजी से होम स्टे के लिए नाभी जाएगा। मंगलवार को ये यात्रा दल वापस गुंजी लौटेगा। जहां यात्रियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
दल में सबसे कम उम्र की यात्री अहमदाबाद गुजरात की चेरी पटेल (19) और सबसे अधिक उम्र के यात्री कर्नाटक के जीवन मानकर (68) हैं। दल के जनसंपर्क अधिकारी गौतम कुमार और उमेश शुक्ला ने बताया कि दल के सभी सदस्य कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए खासे उत्साहित हैं। उधर, दूसरे कैलाश यात्री दल में जनसंपर्क अधिकारी द्वितीय समेत पांच यात्री पहले भी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा चुके हैं।