हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने 244 टन कूड़ा उठाया

0
610

देहरादून। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद देहरादून नगर निगम हरकत में आ गया। शनिवार को नगर आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए की सार्वजनिक मार्ग, पार्क, स्कूल परिसर एवं अस्पताल तथा निगम सीमा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों से कूड़े के ढेर हटवाने की कार्रवाई करने को कहा।
जिसके तहत शहर में मोहनी रोड, तेग बहादुर रोड, पंच पुरी कॉलोनी, सर्कुलर रोड, कर्जन रोड, यमुना कॉलोनी, करनपुर बाजार, चुक्कुवाला, भगवानदास क्वार्टर, मन्नूगंज, रामप्यारी स्कूल, छबील बाग, केशव रोड, भंडारी चौक, प्रकाश नगर कॉलोनी, जीएमएस रोड, हरिद्वार बाईपास, पंडितवाड़ी, यूनिवर्सिटी रोड, सी ब्लॉक रेसकोर्स, दून मेडिकल कॉलेज के दोनों ओर, इंदिरा गांधी मार्ग, मनभावन रोड आदि स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें ट्राली डंपर जेसीबी द्वारा 45 ट्राली तथा 48 डंपर से लगभग 244 टन कूड़ा उठाया गया। कूड़ा फेंकने, थूकने, प्रतिशोध अधिनियम तथा पॉलीथिन प्रतिबंधित सामग्री का प्रयोग किए जाने पर कुल 68 चालान तथा 5700 का अर्थदंड वसूला गया। तीन आवारा पशु (सांड) पकड़े गए। जिन्हें नगर निगम कांजी हाउस में रखा गया है।
इसके अतिरिक्त राजपुर रोड क्षेत्र में नगर निगम ऋषिकेश से जटायु मशीन मंगा कर सफाई कराई गई। जिसका स्थलीय निरीक्षण जिला अधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त जिला अधिकारी एवं नगर आयुक्त ने राजपुर रोड, एनआईवीएच, बहल चौक, सिल्वर सिटी आदि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा नगर निगम अधिकारियों के कड़े निर्देश दिए।