एफआरआई में आयोजित होगी जरुरी पौधों के संरक्षण की कार्यशाला

0
814

वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में दिनांक 17 मार्च, 2017 को ‘‘औषधीय पौधेः कृषिकरण एवं विपणन’’ पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किसानों, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों, वन विभागों, स्वयं सहायता समूहों, औषधीय पौधों के क्रेता-विक्रेताओ, उद्यमियों, अनुसंधान कर्ताओं एवं अन्य हितग्राहियों की औषधीय पौधों से जुड़ी हुई समस्याओं के निराकरण हेतु एक मंच उपलब्ध कराना है, जिससे औषधीय पौधों की खेती को लाभकारी बनाकर उनका उत्पादन बढ़ाया जा सके। साथ ही उनकी उपज को बाजार उपलब्ध कराया जा सके। सम्मेलन में औषधीय पौधों के संरक्षण, कृषिकरण, विपणन एवं गुणवत्ता निर्धारण आदि के बारे में सार्थक विचार-विमर्श किया जाएगा। डा0 सविता, निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा एवं पंजाब के किसान, गैर सरकारी संगठन, औषधीय पौधों से जुड़े उद्योगों के प्रतिनिधि, अनुसंधानकर्ता एवं अन्य हितग्राहियों के लगभग 80-100 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।