इन तरीकों से आप सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ का लगा सकते हैं पता

0
654

देहरादून, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को फेक न्यूज को पहचानने और उसका सामना करने के तरीके सिखाए गए। मौका था विश्वविद्यालय के मीडिया एवं माॅस कम्युनिकेशन और गुगल न्यूज इनिशिएटिव के सहयोग से आयोजित ‘फैक्ट चैकिंग वर्कशाप’ कार्यशाला का।

कार्यशाला में मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन की विभागाध्यक्ष और गुगल सर्टिफाइड ट्रेनर ताहा सिद्धिकी ने छात्र-छात्राओं को मीडिया में आ रही फेक न्यूज, फेक फोटो और फेक वीडियोज को पहचाने और उनका सामना करने के तरीके बताए। इण्टरनेट में एक जैसी तस्वीरें ढूंढने की तकनीक रिवर्स इमेज सर्च, टीन आई, रिवर्स आई जैसे टूल्स की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आमतौर से तस्वीरों से सबसे ज्यादा छेड़-छाड़ होती है। एक तस्वीर को दूसरे जगह की तस्वीर के तौर पर पेश किया जाता है।

लिहाजा तस्वीरों की हकीकत जानना जरूरी है। गुगल न्यूज इनिशिएटिव ने हाल ही में पत्रकारों एवं शिक्षकों को मीडिया में बढ़ते फेक न्यूज के प्रचलन का सामना करने के लिये आधुनिक तकनीकें सिखाई थी। गुगल के गुरूग्राम आॅफिस में देश भर से चुने गए 40 पत्रकारों और शिक्षाविदों ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया था जिन्हें गुगल ने ट्रेनर के तौर पर सर्टिफाइड किया है। कार्यशाला में मीडिया एवं माॅस कम्युनिकेशन विभाग के शिक्षक, विक्रम रौतेला, हिमानी बिन्जोला, शिवानी पन्त, संदीप भट्ट और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।