महिला ने कहा रसूकदार नेता कहीं कर ना दे हत्या

0
680

रुद्रपुर, खटीमा थाना क्षेत्र ग्राम मुड़ेली निवासी एक महिला अपने बच्चों के साथ पुलिस कप्तान के दफ्तर में फूट फूट कर रोई तथा सुरक्षा की गुहार लगाई। दरअसल, बलात्कार का प्रयास करने वाला एक रसूखदार नेता जेल से छूटने के बाद महिला पर मुकदमा वापस लेने को दबाव बना रहा है। वापस न लेने पर उसे व उसके बच्चों की हत्या करने की धमकियां दी जा रही हैं। महिला की व्यथा सुन कर एसएसपी डा. सदानंद एस दाते ने खटीमा पुलिस को जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में महिला ने कहा कि आठ मई को उसने देवेंद्र चंद्र पुत्र जयचंद निवासी ग्राम श्रीपुर बिचवा के खिलाफ घर में घुस कर बलात्कार का प्रयास करने, धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त अभियुक्त जेल से छूट कर आ गया है। वह उस पर मुकदमा वापस लेने को दबाव बना रहा है। कभी बच्चों की हत्या की धमकी देता है तो कभी बिजली कटवाने की।

25 नवंबर को वह अपनी बहन की लड़के की शादी में खटीमा गई थी। जब वह वापस घर पहुंची तो घर में चार लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करके धमकाया। देवेंद्र चंद्र के गुर्गे उसके बच्चों को स्कूल जाते वक्त चिढ़ाते और अपमानित करते हैं। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। 26 नवंबर को रात्रि आठ बजे देवेंद्र चंद्र सफेद कार से अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से लैस होकर आया तथा धमकी दी कि वह मुकदमा वापस ले ले नहीं तो उसकी व बच्चों की हत्या कराकर शव को शारदा डाम में फिकवा देगा, जिससे वह रात भर भयभीत रही। आरोप लगाया कि खटीमा के एसएसआई भी उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं, जिसकी उसने सीओ खटीमा से भी शिकायत की। कहा कि देवेंद्र चंद्र उसकी हत्या करा सकता है। एसएसपी ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।