निशंक के प्रयास से सऊदी से सकुशल लौटा कण्डारी

0
582

सऊदी अरब अमिरात से रियाल में फंसा युवक लाभ सिह कण्डारी सकुशल घर वापस आ गया है। जनपद रुद्रप्रयाग के बडोरा गांव के निवासी लाभ सिंह के लिए वह क्षण बेहद भावुक था, जब वह घर आकर माता, पत्नी और बच्चों से मिला। मां को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह अपने लाडले को अपनी आंखों के सामने देख रही है।

लाभ सिंह कण्डारी ने जब डा.निशंक के हरिद्वार कार्यालय प्रभारी राजेश कुंवर को रियाल से फोन व फेसबुक मैसेज के माध्यम से अपनी आप बीती बताई तो तत्काल डा.निशंक की पूरी टीम इस अभियान में जुट गई और तुरन्त ही संबंधित कम्पनी को फोने करके मामले का संज्ञान लिया। डा.निंशक ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को घटना की जानकारी दी और वहां से तत्काल कार्यवाही के बाद सुरक्षित घर वापसी लौटा हूं।
लाभ सिंह कण्डारी कहते हैं, जिस तरह मुझे वहां पर प्रताड़ित किया जा रहा था, मारने की धमकी दी जा रही थी और घर जाने के नाम पर लाखों रुपये जमा करने को कह रहे थे,उससे मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं शायद ही घर जा पाऊंग। जेब में पैसे भी इतने नहीं थे कि रोज घर बात कर सकूं, लेकिन डा.निशंक ने जिस गम्भीरता और संजीदगी से इस मामले में पहल की, उसी का नतीजा है कि मैं आज सुरक्षित घर लौट आया हूं।