उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक छाये रहेंगे बदल

    0
    547

    देहरादून, राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में आगामी पांच दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे तथा उच्च हिमालयी इलाकों में 24 और 25 दिसम्बर को बारिश व बर्फबारी को संभावना है।

    मौसम विभाग का कहना है राज्य में ठंड का असर जारी रहेगा। मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी आगामी पांच दिनों में देखने को मिल सकती है, जबकि मैदानी स्थानों में कोहरा का असर बना रहेगा, जिससे लोगों को ठंड परेशान करेगी।

    मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि, “रविवार यानी 23 दिसम्बर को आसमान में आंशिक रूप से बादल बने रहेंगे, जबकि 24 को पहाड़ी इलाका, चमोली, उत्तरकाशी सहित अन्य स्थानों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही राज्य के अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा।”