होली में बाधा बन सकता है मौसम, चार जिलों में बारिश के आसार

0
570

देहरादून,  होली में इस बार रंग के साथ-साथ बदरा भी बरसेंगे। उत्तराखंड में मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन होने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 और 21 मार्च को हल्की बारिश होने के आसार हैं। फिलहाल मंगलवार सुबह से अच्छी धूप खिली हुई।

इन दिनों प्रदेशभर में अच्छी धूप खिल रही है। तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सुबह और शाम गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बुधवार और गुरुवार को मौसम में परिवर्तन होने वाला है।

मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की वर्षा गर्जन के साथ हो सकती है। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है।

उन्होंने बताया कि होली यानी रंग वाले दिन गुरूवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में वर्षा और बर्फ पड़ने की संभावना है। अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा।