उत्तराखंड में बदला मौसम,कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी

0
708

(देहरादून) उत्तराखंड में एकबार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी भी देखने को मिली है। साथ ही राजधानी के विकासनगर में भारी ओलावृष्टि हुर्इ है। जिससे किसान बेहद निराश हैं।

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों चमोली, उत्तरकाशी समेत कुमाऊं मंडल के पिथैरागढ़, बागेश्वर समेत कर्इ क्षेत्रों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। जबकि  बदरीनाथ में हुर्इ बर्फबारी के चलते मौसम सर्द हो गया है। एक ओर जहां सर्द मौसम ने लोगों को राहत दी है, ओलावृष्टि से किसानों के चहरे लटक गए हैं।

विकासनगर की सीमांत तहसील त्यूणी के बावर व शिलगांव क्षेत्र से जुड़े कई गांव में भारी ओलावृष्टि होने से सेब बगीचों व अन्य फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। मंगलवार दोपहर में करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुर्इ। जिसने और बागवानों की कमर तोड़ दी है। पहले से ही मौसम की मार झेल रहे ग्रामीण किसानों की फसलें ओलावृष्टि से तबाह हो गई।

दूसरी तरफ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के सात जिलों में बुधवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। उत्तरकाशी समेत कुछ अन्य स्थानों पर अंधड़ का भी अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार अन्य जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अंधड़ और झक्कड़ का भी अनुमान है।