उत्तराखंड में मानसून की दस्तक, गर्मी से लोगों को मिली राहत

0
434
उत्तराखंड

सोमवार दोपहर बाद उत्‍तराखंड में मौसम ने करवट बदली। देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। साथ ही ओले भी गिरे, जिससे लोगों को गर्मी राहत मिली। बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकबार फिर सही साबित हुई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को एकाएक मौसम बदल गया। राजधानी देहरादून में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि हुई।बारिश से जहां एक ओर लोगों को उमस से राहत मिली, तो वहीं सड़कों पर पानी भर जाने से तमाम दिक्कतें भी हुईं। तेज हवा चलने से कई जगह सड़कों पर पेड़ गिर गए। तो कहीं टीन- टप्पर की छतें उड़ गई।  वहीं, अन्य जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।

झमाझम बारिश से लौटी किसानों के चेहरों की रंगत 

डोईवाला में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। दरअसल, भीषण गर्मी के चलते किसानों की फसल सूखने लगी थी। थानों न्याय पंचायत के पर्वतीय इलाकों में भी किसानों को मानसून का इंतजार था। किसान इंद्रदेवता की ओर टकटकी लगाए दिखाई दे रहे थे। सोमवार को तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश से उनके चेहरे खिल उठे।

किसान इस वक्त धान की फसल की तैयारी में जुटा है। जिन क्षेत्रों में सिंचाई का पानी है। वहां पर किसानों ने धान का बीज बो दिया है और अब बारिश के बाद किसान धान की फसल की रोपाई करेंगे।