प्रदेश में अगले 36 घंटों में बारिश के आसार

0
556
weather alert in state
Weather

देहरादून। मंगलवार शाम से मौसम का बदला मिजाज अगले कुछ घंटों तक प्रदेश के कई इलाकों में ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 36 घंटों में उत्तराखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बारिश के साथ ही 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार दोपहर बाद किसी भी समय आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। देहरादून एवं आसपास के क्षेत्रों में आमतौर पर आसमान में बादल छाये हैं। हल्की बारिश की संभावना है। अधिकत तापमान 32 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश, आंधी व ओलावृष्टि की संभावना है। चारधाम में गंगोत्री एवं यमुनोत्री में मंगलवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में दिनभर बादलों के बीच सूर्यदेव की लुका छिपी जारी रही।