विधानसभा भवन में 17 को होगा राष्ट्रपति पद के लिए मतदान

0
1195
उत्तराखंड विधानसभा

राष्ट्रपति निर्वाचन, 2017 के संबंध में मतदान दिनांक 17 जुलाई को होगा, मतदान विधान सभा भवन के कक्ष संख्या-321 में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

बुधवार को विधानसभा सचिव और सहायक रिटर्निंग अॉफीसर जगदीश चंद्र ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति निर्वाचन, 2017 के संबंध में उत्तराखंड विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों व संसद सदस्यों, जिन्हे निर्वाचन आयोग ने विशेषतया देहरादून में मत देने के लिए अधिकृत किया हो, उनकी सुविधा के लिए मतदान स्थल की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड विधान सभा के निर्वाचित सदस्य व संसद सदस्य भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करने के पश्चात निर्वाचन आयोग की पूर्वानुमति के उपरांत ही किसी भी राज्य मुख्यालय मे स्थित निर्वाचन स्थल या संसद भवन कक्ष संख्या-62 नई दिल्ली में भी सुविधा प्राप्त कर सकते है।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश और निर्धारित प्रारूप समस्त निर्वाचकगणों को प्रेषित की जा चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, कार्डलैस फोन, वायरलेस सेट तथा कैमरा आदि लाना वर्जित होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचकगण देहरादून,विधानसभा भवन के द्वितीय तल में अपना परिचय पत्र दिखा कर मतदेय कक्ष में प्रवेश करेंगे और मतदान करने के बाद मतदान कक्ष से बाहर निकल जाएंगे।