गांव में भालू की दहशत से सहमे ग्रामीण

0
654

गोपेश्वर, चमोली जिले के दशोली विकास खंड के जैसाल गांव के ग्रामीण आजकल भालू की दहशत के साये में जीने का मजबूर है। सांय होते ही लोग घरों में तुबकने के लिए मजबूर है। घर से बाहर जाना हो तो चार-पांच लोग एक साथ झुंड बनाकर निकल रहे है। ग्रामीणों ने भालू की दहशत से निजात दिलाने की प्रशासन से मांग की है।

रविवार की रात्रि को भालू ने एक गोशाला की छत फाड कर अंदर घूस कर एक मवेशी को मार डाला है। वहीं एक महिला को भी घायल कर दिया है। अब तक भालू पांच से अधिक मवेशियों को अपना शिकार बना चुंका है। जैसाल गांव की प्रधान मीना देवी, सरपंच रमेश जैसाली, पवन, सुभाष, ललित, कृष्णना डंडरियाल ने बताया कि पिछले एक माह से ग्रामीण भालू की दहशत में जी रहे है।

सांझ होते ही ग्रामीण अपने घरो में तुबकने को मजबूर है। घरों से बाहन निकलना मुश्किल बना हुआ है। महिला खेत खलिहान का काम भी नहीं निपटा पा रही है। आलम यह है कि यदि लोगों को घरों से बाजार तक आना है तो चार-पांच लोग झुंड बना कर निकल रहे है। भालू अब तक पांच से अधिक मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। यही नहीं सोमवार की सुबह कुछ महिलाऐं गोशाला जा रही थी तो भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया। साथ की अन्य महिलाओं के हो हल्ला करने पर भालू भाग खडा हुआ हालांकि महिला को चोटें आयी है मगर एक बडा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से भालू के दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।