विधानसभा अध्य्क्ष ने किया निर्माणाधीन म्यूसियम का निरीक्षण

उत्तराखंड में निर्माण कार्य किस गति से हो रहे है इसका एक नमूना ऋषिकेश स्तिथ बस अड्डे में बन रहे म्यूजियम के हाल से बयां होता है, जहां एक गंगा एवं हिमालय पर आधारित हिमालय संघ्रालय बजट के अभाव के चलते 2014 से अधूरा लटका हुआ है।

समय-समय पर नेताओं ओर मंत्रियों के निरीक्षण के बावजूद कार्या आज भी थमा पड़ा है, आपको बता दे कि गंगा एवं हिमालय पर आधारित म्यूज़ियम भारत सरकार दवरा 2014 में 12 करोड़ 20 लाख की लागत से प्रस्तावित हुआ था जिसे 2 साल में बनकर तैयार होना था लेकिन सही समय पर बजट नही मिलने के कारण कार्य कछुए की चाल में चल रहा है।

अब विधानसभा अध्य्क्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने भी निर्माणाधीन म्यूसियम का निरीक्षण कर काम को जल्द पूरा करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि कार्य अपने निर्धारित समय पर पूरा नही हो पाया है लेकिन अब इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। लेकिन हक़ीक़त ये है की राज्य सरकार के पास अभी तक इस तरह के कार्यों को करने के लिए बजट का अभाव बना हुआ है ।

इस म्यूजियम के लिए भारत सरकार दवरा 80 प्रतिशत राशि देने और उत्तराखंड सरकार द्वारा 20 प्रतिशत राशि देने की बात कही गयी थी लेकिन इस बात को विधानसभा अध्यक्ष इस बात को स्वीकार रहे है की सरकार के पास बजट की कमी बनी हुयी है, हालात ये है की उत्तराखंड अपने हिस्से का 20 प्रतिशत राशि का भी भुक्तान नहीं कर प् रहा है ऐसे में सवाल उठता है की आखिर कब तक ये निर्माण कार्य पूरा होता है ?