होम स्टे और रुरल टूरिज्म से जुड़ेंगे उत्तरकाशी जिले के दो गांव

0
1284

उत्तरकाशी जिले में भटवाड़ी तहसील के भंगेली व बगोरी गांव के लोग अब अपने घर में रहकर स्वरोजगार से जुड़ेंगे क्योंकि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग और इंटेक संस्था द्वारा ग्रामीणों को होम स्टे व रुलर टूरिज्म का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके बाद ग्रामीण अपने घर बैठे स्वरोजगार से जुड़ पायेंगे।

पर्यटन विभाग व इंटेक देहरादून संस्था के पदाधिकारियों ने उत्तरकाशी स्थित जिला सभागार में भंगेली और बगोरी के ग्रामीणों के साथ बैठक की। जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में संस्था के संयोजक लोकेश ओरी ने कहा कि परियोजना के तहत जनपद के अनछुए गिडार बुग्याल व उससे जुड़े भंगेली व बगोरी गांव में पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके प्रथम चरण में ग्रामीणों को स्थानीय भोजन को परोसने के तरीके, पारंपरिक सजावट करने, जीव-जंतुओं व गाइड की भूमिका आदि के बारे में तकनीकी जानकारी दी है। जिससे वे अपने गांवों में रुलर टूरिज्म व होम स्टे को बढ़ावा दे सकते हैं। योजना के दूसरे चरण में ग्रामीणों को प्रैक्टिकल अनुभव देने के लिए करीब 60 पर्यटकों के एक दल को गांव में ठहराया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को इस होम स्टे एवं गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का बकायदा शुभारंभ भी कर‌ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री ने कहा कि इससे दोनों गांव के युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के बाद पर्यटन के क्षेत्र में उनकी आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। जबकि डीएम उत्तरकाशी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को इस योजना का पूरा लाभ उठाने को ‌कहा। उन्होंने कहा कि, भंगेली व बगोरी के बाद इस योजना में और गांवों को भी जोड़ा जाएगा ताकि लोग अपने घर में रहकर स्वरोजगार से जुड़ पायें।