उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम

0
771

देहरादून,  उत्तराखंड में आज मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि 14 और 15 फरवरी को ओलावृष्टि और झमाझम बारिश हो सकती है। जिससे राज्य में ठंड मौसम एक बार फिर ठंड का एहसास कराएगा।

बुधवार को देहरादून समेत आसपास के जिलों में को सुबह से लेकर दोपहर धूप निकली थी। हालांकि धूप खिलने के बाद आंशिक बादल आ गए और हल्की ठंडी हवाए पांच किलोमीटर की गति से चल रही है, जबकि देहरादून का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। बुधवार से शुक्रवार यानी 15 फरवरी को मौसम एक बार ​फिर करवट लेगा। एक ओर जहां बादल छाए रहेंगे तो दूसरी ओर पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की ओर जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 13 फरवरी से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

खासतौर पर अधिक उंचाई वाले पर्वतीय स्थानों में बारिश के साथ हल्की से हल्की बर्फबारी के आसार बन रहे है। वहीं, 14 फरवरी को राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और उधमसिंह नगर में ओलावृष्टि और झक्कड़ की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। जबकि 14 और 15 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्य बारिश और बर्फ पड़ सकती है। वहीं, 3500 से अधिक उंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग की कहना है कि 16 फरवरी को मौसम साफ रहेगा, जबकि आसमान में आशिंक रुप से बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “बुधवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि राजधानी में भी बादल छाए रह सकते हैं।”