पर्यटन पुलिस की पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू

0
623

(देहरादून) उत्तरखंड की चारधाम यात्र के मद्देनजर पर्यटन विभाग के साथ ही पर्यटन पुलिस ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी के तहत बुधवार से देहरादून पुलिस लाइन में पांच दिवसी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला का शुभारम्भ पुलिस महानिदेशक अनिल के. रतूड़ी ने किया। कार्यशाला में विभिन्न जनपदों के 122 कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है जिसमें गढ़वाल परिक्षेत्र से 92 (83 पुरुष एवं 09 महिलाएं) एवं कुमायूं परिक्षेत्र से कुल 30 (23 पुरुष 07 महिलाएं) कर्मी हैं। कार्यशाला में पर्यटन पुलिस में नियुक्त कर्मियों को प्राथमिक उपचार, सॉफ्ट स्किल, स्पोकन इंग्लिश एवं टूरिज्म की सामान्य जानकारी दी जाएगी।

कार्यशाला का शुभराम्भ करते हुये रतूड़ी ने कहा कि चारधाम में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन पुलिस को अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी एवं पर्यटन स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी होने के साथ-साथ अनुशासित होकर पर्यटकों के साथ मृदुल भाषी होने तथा उनके साथ विनम्र व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप सभी इस कार्यशाला से लाभवन्तित होकर पर्यटकों की सहायता करते हुये प्रदेश व उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करेंगे।
कार्यशाला में अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चारधाम यात्रा मार्गों एवं प्रमुख पर्यटन केन्द्रों पर पर्यटकों को हर सम्भव सहायता प्रदान करना व पर्यटकों को हर प्रकार की सूचना उपलब्ध कराना होगा। कार्यशाला से आपके व्यक्तिव का विकास हो तथा जिससे हम इन उद्देश्यों को पूरा कर सकें।