फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन के दौरान हिंसा बर्दाश्त नहीं: एडीजी

0
558

देहरादून। फिल्म पद्मावत का जगह-जगह हो रहे विरोध को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कमर कस ली है। मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रर्दशन किये जाने पर तोड़-फोड़ आदि करने की विभिन्न सगठनों की धमकियों के चलते एक बैठक आयोजित की।

बैठक में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन के दौरान हिंसा किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस किसी व्यक्ति के द्वारा तोड़-फोड़ की कोई घटना किए जाने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुये जेल भेजा जाएगा। इस सम्बन्ध एडीजी ने गढ़वाल एवं कुमाऊ परिक्षेत्र प्रभारी व सभी जनपद प्रभारियों को इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को उच्चतम न्यायालय ने फिल्म पद्मावत के सम्बन्ध में निर्देश दिये हैं, जिनका पूर्णतः पालन किया जाएगा।