सैनिक पृष्ठभूमि वाले परिवार का बेटा धर्मवीर बना सेना में अफसर

0
815
पृष्ठभूमि

देहरादून की इंडियन मिलिट्री अकादमी (आईएमए) से आज भारतीय सेना को 333 जांबाज अफसर मिले हैं। इन्हीं में एक हैं सैनिक पृष्ठभूमि वाले परिवार के बेटे धर्मवीर सिंह बिष्ट, जिन्होंने सेना में अफसर बन अपने परिवार और इलाके के लोगों का मान बढ़ाया है। जनपद चमोली में डाक सेवक के बेटे धर्मवीर सिंह बिष्ट ने सेना के इंजीनियरिंग कोर में लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती पाई है। धर्मवीर के परिवार की पृष्ठभूमि सेना की रही है लेकिन वह अपने परिवार में पहले सैन्य अधिकारी बने हैं।

  • तीन पीढ़ियां सेना में लेकिन पहली बार सेना में अधिकारी बन धर्मवीर ने रचा इतिहास
जनपद चमोली के थराली विकास खंड स्थित तलवाड़ी स्टेट ग्राम पंचायत के जुखानी गांव निवासी बलवीर सिंह बिष्ट व पार्वती देवी के घर 30 जून 1992 को धर्मवीर ने जन्म लिया। जन्म से ही मेधावी धर्मवीर ने राप्रावि तलवाड़ी (ब) से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की। वर्ष 2007 में हाईस्कूल और 2009 में इंटरमीडिएट की परीक्षा जीआईसी तलवाड़ी से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। धर्मवीर वर्ष 2010 में वायुसेना में वायु सैनिक के रूप में भर्ती हुए। सेना में रहते हुए उन्होंने पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से 2015 में बीएससी आईटी और जेएनयू से वर्ष 2019 में बीएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। वर्ष 2016 में कैडेट परीक्षा पास कर आर्मी कैडेट कालेज विंग में कैडेट के रूप में ज्वाइन किया। धर्मवीर के पिता लंबे समय तक परिचालक के रूप में परिवार की आजीविका चलाते रहे। अब डाकसेवक के रूप में सेवारत हैं। माता पार्वती देवी गृहणी हैं। पत्नी उद्यान विभाग में सेवारत हैं।
पारिवारिक पृष्ठभूमि बनी प्रेरणा
लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह बिष्ट के लिए पारिवारिक पृष्टभूमि सेना में अफसर बनने की प्रेरणा बनी। धर्मवीर ने बताया कि परिवार में देश सेवा का जज्बा मेरे सपनों का आधार है लेकिन सफलता में परिवार, शिक्षकों व मित्रों का अहम सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि कभी न हार मानने वाले आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
पूरी पिंडरघाटी में खुशी की लहर
जनपद चमोली की पिंडर घाटी में क्षेत्र के इस युवक के सेना में लेफ्टिनेंट बनने से खुशी की लहर है। थराली की विधायक मुन्नी देवी, प्रो. जीतराम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश शंकर त्रिकोटी, जिला पंचायत सदस्य चौंडा बबीता त्रिकोटी, नगर पंचायत अध्यक्ष (थराली) दीपा भारती, ब्लाक प्रमुख (थराली) सुनीता नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, ग्राम प्रधान तलवाड़ी स्टेट दीपा देवी, ग्रामीण व कर्नल दिगंबर सिंह रावत, पूर्व प्रधान गोपाल फर्स्वाण ने इसे गौरवान्वित करने वाला पल बताया।
माता-पिता के पीओपी में नहीं पहुंचने की रही टीस
आईएमए में 87 वर्षों में पहली बार पासिंग आउट परेड में पास आउट होने वाले अधिकारियों के परिजन शामिल नहीं हो सके। कोरोना और लॉक डाउन के चलते आईएमए में परेड बिना पजिनों के ही संपन्न हुई।
देश सेवा को समर्पित है जुखानी का बिष्ट परिवार
ग्राम पंचायत तलवाड़ी स्टेट के जुखानी गांव का बिष्ट परिवार देश सेवा को समर्पित है। परिवार में धर्मवीर पहला सैन्य अधिकारी बना है। धर्मवीर के दादा गढ़वाल राइफल में हवलदार थे। दादा के एक छोटे भाई गढ़वाल राइफल में हवलदार व दूसरे छोटे भाई एयरफोर्स में सेवारत थे। धर्मवीर का एक बड़ा भाई राजेंद्र बिष्ट आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल है जबकि दूसरा बीएसएफ में कांस्टेबल है। ताऊ भगवत बिष्ट असम राइफल से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बहन संगीता, मुकेश बिष्ट आईटीबीपी में सेवारत हैं।