उड़ान शिक्षण संस्थान ने मनाया विश्व बालिका दिवस 

0
879
ऋषिकेश,  उड़ान फाउंडेशन की ओर से मायाकुंड में संचालित निःशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. राजे नेगी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस 2012 से मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उन्हें उनके अधिकार प्रदान करने में मदद करना है जिससे दुनिया भर में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का वे सामना कर सकें। महिलाओं ने लैंगिक और प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारों से लेकर समान वेतन तक के मुद्दों पर वैश्विक आंदोलनों का नेतृत्व किया है। 
नेगी ने कहा कि आज ज्यादातर लड़कियां स्कूल जाने लगी हैं, पढ़ाई पूरी कर रही हैं। अब उनको कम उम्र में शादी करने के लिए भी तंंग नहीं किया जाता। इसके लिए कई आंदोलनों का विस्तार हुआ है। इन आंदोलनों को किशोर लड़कियों के लिए और बाल विवाह, शिक्षा असमानता, लिंग आधारित हिंसा संबंधित मुद्दों से निपटने और मासिक धर्म के दौरान पूजा स्थलों या सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने के लिए आयोजित किया जा रहा हैं।