एम्स ऋषिकेश में कर्मियों की बहाली को लेकर टंकी पर चढ़ी दो युवतियां

ऋषिकेश एम्स में आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों को एम्स प्रशासन ने नौकरी से निष्कासित कर दिया था जिसके विरोध में ये कर्मचारी एम्स के गेट के पास बीते 2 माह से धरने पर बैठे हुए हैं। अब यह आंदोलन को उग्र रूप लेता जा रहा है इससे पहले एक कर्मचारी का पिता एम्स की छत पर चढ़ गया था और अब ऐम्स की दो कर्मचारी पुनः बहाली की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन के समीप पानी की टंकी पर चढ़ गई है। टंकी पर चढ़ी महिला मनीषा वर्मा और कंचन है स्थानीय प्रशासन कर्मचारियों को समझाने बुझाने में लगा है लेकिन इनकी मांग है जब तक पुनः बहाल ही नहीं होगी तब तक ये टंकी से नहीं उतरेंगे।

साधना नौटियाल,निष्कासित कर्मचारी एम्स ऋषिकेश ने हमें बताया कि हम सभी लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन शासन द्वारा हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई।अब हमारे साथ की बहनों ने आक्रोश में आकर यह कदम उठाया है और वह टंकी पर चढ़ गई है। जो महिलाएं टंकी पर चढ़ी है वह तभी टंकी से नीचे उतरेंगी जब हम सबकी बहाली होगी और हमें बहाली की चिट्टी नहीं दी जाती हम सब प्रदर्शन करते रहेंगे।