आग की चपेट में आ कर राख हुआ दो हेक्टेअर वन क्षेत्र

0
390
गोपेश्वर, चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के जोगीधारा के पास बुधवार को विद्युत लाइन में हुए शॉट सर्किट से नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो हेक्टेअर वन क्षेत्र जलकर राख हो गया है। राष्ट्रीय उद्यान के कर्मचारियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जोशीमठ के समीप जोगीधारा वन क्षेत्र में 66 केवी की लाइन में शॉट सर्किट होने से अचानक जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग बदरीनाथ हाईवे तक पहुंच गई। हालांकि आग से हाईवे पर आवाजाही कर रहे वाहनों को कोई नुकसान नहीं हुआ। वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना पर नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
समय से नहीं पहुंची दमकल की टीम-
वन क्षेत्र में आग की सूचना के ढ़ाई घंटे बाद दमकल की टीम मौेके पर पहुंची। दमकल की टीम के पहुंचने के पहले ही वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया था।
 
क्या कहते हैं अधिकारी
वन क्षेत्राधिकारी, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, जोशीमठ धीरेश चन्द्र ने बताया कि जोगीधार के क्षेत्र से ऊर्जा निगम की 66 केवी की लाइन वन क्षेत्र से गुजर रही है। इसमें हुए शॉट सर्किट से जंगल में आग लगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।