शिलाजीत पत्थर और चरस के साथ दो गिरफ्तार

0
812

गोपेश्वर। अवैघ कार्यों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को गोपेश्वर थाना पुलिस व निर्भीक पुलिस यूनिट ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो कुन्तल 13 किलो कच्चा शिलाजीत पत्थर व एक किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ दो लगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि शनिवार को निर्भीक पुलिस यूनिट चमोली गोपेश्वर मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के समीप संघन चेकिंग के दौरान अभियुक्त नेपाल निवासी पृथ्वी जनबम से 213.02 किग्रा कच्चा शिलाजीत पत्थर बरामद हुआ। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। एसपी ने बताया कि वहीं दूसरी ओर शनिवार को ही थाना गोपेश्वर पुलिस गोपेश्वर ने मुखबिर की सूचना पर जीरोबैंड के पास एक किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ राम प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार का मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पकडे गए माल को जनपद से बाहर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस टीम के इस कार्य के लिए एसपी ने ढाई हजार रुपये नगद पुरस्कार की भी घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुंदन राम, निर्भीक पुलिस यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध मैठाणी, सुरेश चंद्र, धनपाल, प्रदीप, अरुण व धीरेंद्र शामिल थे।