जन्म लेते ही जुड़वा बच्चों की मौत, अस्पताल में ही शव छोड़ गए माता-पिता

0
914

देहरादून। यह संवेदनहीनता की हद है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एक मां ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिनकी जन्म के तुरंत बाद मौत हो गई। लेकिन, माता-पिता इनके अंतिम संस्कार के बजाए शव यहीं छोड़ गए। 22 अक्टूबर से शव अस्पताल की मोच्र्युरी में रखे हुए हैं। नियमानुसार अस्पताल प्रशासन खुद इनका अंतिम संस्कार नहीं कर सकता है, इसलिए प्रशासन को पत्र भेज इजाजत मांगी है।
बिहार हाल निवासी जीएमएस रोड अजय कुमार की पत्नी नीतू को बीती 12 अक्टूबर को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती किया गया था। 22 अक्टूबर को नीतू ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जन्म के तुरंत बाद उसके बच्चों की मौत हो गई। जुड़वा बच्चों की मौत के बाद पति-पत्नी अस्पताल से चले गए। तब से अब तक दोनों बच्चों के शव अस्पताल की मोच्र्यूरी में रखे हुए हैं। अस्पताल प्रशासन ने मरीज की फाइल पर दिए गए नंबरों पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला। उधर पटेल नगर पुलिस की छानबीन में भी इनके बिहार चले जाने की बात सामने आई है। अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि नियमानुसार अस्पताल खुद से इनका अंतिम संस्कार नहीं कर सकता। ऐसे में जिलाधिकारी को पत्र भेज इजाजत मांगी गई है। मंजूरी मिलते ही इनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।