टस्कर हाथी को काॅलर लगाकर जंगल में छोड़ा

0
1293

(हरिद्वार) गत 19 जनवरी को पिछले 3 महीने से भेल क्षेत्र में आतंक मचा चुके विशालकाय टस्कर हाथी को वन विभाग ने पकड़ लिया था। बता दें, गजराज को पकड़ने के लिए टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ था। जिसके बाद अब हाथी को होश आ गया है, जिसे टीम ने जंगल में छोड़ दिया है।

बता दें, वन विभाग की टीम ने हाथी को पौड़ी के मीठा वाली रेंज में रेडियो कॉलर लगाकर जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। हत्यारे हाथी को जंगल में छोड़ने के लिए उसके गले में रेडियो कॉलर बांधा गया। जिसकी मदद से उसे जंगल में छोड़ा गया। वहीं, टीम को ट्रक से टस्कर हाथी को उतारने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने कामयाबी हासिल कर ली। गौर हो कि, पिछले 3 महीने से भेल क्षेत्र में आतंक मचा रहा विशालकाय टस्कर हाथी को 19 जनवरी के दिन विभाग ने उसे पहले बेहोश किया। बड़ी कोशिशों के बाद वन विभाग और ट्रेंकुलाइज टीम दोनों ने संयुक्त रूप उसे ट्रेंकुलाइज किया। सफल रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग के निदेशक सनातन सोनकर ने बताया कि वह काम टीम के लिए एक चैलेंज था। टस्कर को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे, शानिवार को मिशन में कामयाब हासिल कर ली गई।

आपको अवगत करा दें भेल क्षेत्र में पिछले तीन महीने में हाथी दो लोगों को मौत के घाट उतार चुका है, इतना ही नहीं दर्जनों लोग उसकी दहशत से चोटिल भी हो चुके हैं। आखिर काफी मेहनत के बाद हाथी को पकड़कर दो अन्य हाथियों की मदद से जंगल में छोड़ दिया गया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।