ऋषिकेश के त्रिकांश ने नेशनल जियोग्राफिक फोटो कॉंटेस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई

0
941

अपने जुनून को फॉलो करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जगह बनाने की एक कहानी आज आपसे साझा करेंगे। ये कहानी किसी बड़े शहर से नहीं बल्कि उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश से है। महज 19 साल की उम्र में त्रिकांश शर्मा की खिंची हुई तस्वीर ने पर्यावरण रिपोर्टिंग के लिये विश्व प्रसिद्ध नेशनल जियोग्राफिक में अपने लिये जगह बना ली है। ऋषिकेश के रहने वाले त्रिकांश फिलहाल ग्रेजुएशन में कंप्यूटर एप्लिकेशन की डिग्री के लिये पढ़ रहे हैं। लेकिन साथ में फोटोग्राफी उनका पैशन है जिसपर वह काम करते रहते हैं। बीते दिनों त्रिकांश द्वारा खींची गई लक्ष्मण झूले की एक फोटो, जिसका टाईटल “ट्रेवलिंग टू हेवेन” है को ट्रेवल फोटोग्राफर ऑफ दि इयर 2018 के टॉप 10 में जगह मिली है। आपको बतादें कि त्रिकांश की यह फोटो नेशनल जियोग्राफिक के ट्रेवल फोटोग्राफर ऑफ दि इयर 2018 के कांटेस्ट में शामिल हुई है।

अपने जुनून के बारे में बताते हुए त्रिकांश कहते हैं कि, “इस एक शॉट को परफेक्ट क्लिक करने के लिए मुझे कई दिनों तक सुबह-सुबह लक्ष्मण झूले पर बितानी पड़ी।” इस फोटो को खींचने के लिए उन्होंने Canon-1300D, कैमरा और साथ में Canon 18-55mm लैंस का इस्तेमाल किया है। त्रिकांश ने बताया कि, “सर्दियों में सुबह जिस रोज मैने यह तस्वीर खींची उस दिन राम झूला ओस से ढ़का हुआ था तभी मुझे कोई उसपर साईकिल से जाता हुआ दिखाई दिया। बस ट्रैवलिंग टू हेवेन के कॉंसेप्ट को दिमाग मे रखकर मैनें यह फोटो क्लिक कर ली।इस फोटो की खास बात है कि इसमें राम झूले का कोई अंत नहीं है और ट्रेवलिंग-टू-हेवन का कॉंसेप्ट बिल्कुल साफ है।”

त्रिकांश इस समय अपनी पढ़ाई के साथ-साथ फोटोग्राफी कर रहे हैं। फोटोग्राफी के क्षेत्र में वो आगे क्या संभावनाऐं देखते हैं ये पूछने पर वो कहते हैं कि, “फोटोग्राफी एक क्रिएटिव क्षेत्र हैं और इस क्षेत्र में इस वक्त सबसे ज्यादा कंम्पटिशन है तो आगे क्या होगा इसपर मैं ज्यादा नहीं कह सकता हूं बस इतना है कि मैं अपने इस पैशन को आगे भी फॉलो करता रहूंगा।”

इस कॉंटेस्ट में फोटो भेजने की आखिरी तारीख 31 मई थी.और वोटिंग की आखिरी तारीख 15 जून तक थी।इस कॉंटेस्ट का रिजल्ट 28 जून को आने वाला है। त्रिकांश की इस फोटो को कॉंटेस्ट में बेहतरीन रैंक मिले इसके लिए टीम न्यूज़पोस्ट उन्हें बहुत सारी शुभकामनांए देता है।