उत्तराखंड : दो आईएएस समेत चार अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला

    0
    219
    ई-गवर्नेस

    राज्य शासन ने गुरुवार को भारतीय सिविल सेवा (आईएएस) के दो और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) व भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक-एक सहित चार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

    शासन कार्मिक एवं सतर्कता के अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी के आदेश में आईएएस सी. रविशंकर के अपर मुख्य निर्वाचन के वर्तमान दायित्व के साथ अपर सचिव, पर्यटन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) के जिम्मेदारी को जोड़ा गया है। आईएएस सोनिका से अपर सचिव, पर्यटन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) के दायित्व को हटा लिया गया है।

    आईआरएस डा. पूजा गर्व्याल को बाध्य प्रतीक्षा से अब अपर सचिव, पर्यटन तथा अपर कार्यकारी अधिकारी मुख्य (अवस्थापना) पर्यटन विकास परिषद और पीसीएस जितेन्द्र कुमार को उप मुख्य निर्वाचन दायित्व के साथ अब निदेशक,(मार्केटिंग) पर्यटन विकास उत्तराखण्ड परिषद उत्तराखण्ड डेवलपमेंट तथा एसीई, सिविल एविएशन अथॉरिटी (यूकाडा) की जिम्मेदारी मिली है। बदलाव के साथ अधिकारी अवमुक्त विभाग,पदभार से कार्यमुक्त होते हुए, नवीन तैनाती के पद पर अविलम्ब कार्यभार ग्रहण करेंगे।