आधा दर्जन ट्रेनें दून पहुंची लेट, दून-हावड़ा रिशेड्यूल

0
807
ट्रेनें

देहरादून। मैदानी इलाकों में घने कोहरा पड़ने के कारण शुक्रवार को लंबी दूरी की आधा दर्जन गाड़ियां अपने तय समय से विलंब से पहुंची, जिस कारण देहरादून से चलने वाली दून हावड़ा को रिशेड्यूल किया गया है। ट्रेनों के लेट-लतीफी के चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हावड़ा-दून एक्सप्रेस का देहरादून आने का समय 7:35 मिनट है जबकि वह लगभग 11 घंटे की विलंब से दून पहुंची। जिसके करण यहां से जाने वाली दून-हावड़ा को रिशेड्यूल किया गया है जो अब रात 22:55 मिनट की देरी से रवाना होगी। वहीं, इलाहाबाद से देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस 17 घंटे लेट चल रही है जिसके चलते देहरादून-काठगोदाम का जाने का समय अभी तय नहीं किया गया।
इसके अलावा, काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस अपने तय समय से एक घंटे की विलंब से दून पहुंची, जबकि दिल्ली सराय रोहिला से देहरादून आने वाली मसूरी एक्सप्रेस और दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, नंदा देसी एक्सप्रेस 30-30 मिनट की देरी से दून पहुंची। काठगोदाम से देहरादून आने वली काठगोदाम एक्स्रपेस एक घंटा लेट से आई। ट्रेनें देरी से चलने के कारण यात्रियों व उनके परिजनों को इंतजार में दो चार होना पड़ा रहा है।
स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर के मुताबिक, मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ने के कारण लंबी दूरी की कई गाड़ियां अपने तय समय से विलंब चल रही है। इस कारण देहरादून से दून हावड़ा को रिशेड्यूल किया गया है। जबकि, लिंक एक्सप्रेस अभी चल रही है। इस कारण इसका जाने का समय तय नहीं हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से सावधानी बरती जा रही है। अन्य गाड़ियों को देहरादून से समय पर रवाना किया जा रहा है।