2 अक्तूबर को गांधी जयंती पर टायलेट एक प्रेमकथा

0
783

11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की बाक्स आफिस पर हिट रही फिल्म ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर दूरदर्शन पर दिखा दी गई और अब ये फिल्म गांधी जयंती पर 2 अक्तूबर को सैटेलाइट चैनल द्वारा टेलीकास्ट की जाएगी।

ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए स्वच्छ भारत अभियान के साथ जोड़ी गई थी और बाक्स आफिस पर इस फिल्म ने 140 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। भाजपा शासित कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया था। अब तक फिल्मों के टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने को लेकर कानून था कि थिएटरों में रिलीज होने के कम से कम तीन महीनों बाद ही किसी फिल्म को टीवी पर दिखाया जा सकता है, लेकिन इस फिल्म ने ये कानून तोड़ दिया।

2 अक्तूबर को ही सलमान खान की ट्यूबलाइट भी टीवी पर आएगी, लेकिन ये ईद के मौके पर 17 जून को रिलीज हुई थी। 8 अक्तूबर को बाहुबली 2 भी टीवी पर आ रही है। अनुमान है कि अक्तूबर में ही शाहरुख खान की ‘जब हैरी मीट सेजल’ भी चैनल पर दिखा दी जाएगी।