पहाड़ वासियों को मिले जल जंगल और जमीन पर अधिकार: किशोर उपाध्याय

0
767

ऋषिकेश, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ऋषिकेश पहुंच कर प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य निर्माण के 18 सालों बाद भी पहाड़ वासी खाली हाथ रहा है, उसको कुछ नहीं मिल पाया है, यहां तक की उसके जो मूल अधिकार थे वह भी राज्य बनने के बाद छीन लिए गए हैं।

सरकार पलायन की बात तो करती है लेकिन इसके पीछे का जो मूल कारण है उस पर कभी ध्यान नहीं देती।” राज्य निर्माण से पहले उत्तराखंड वासियों को उनके जल-जंगल-जमीन पर पूरा अधिकार था जो उनसे छीन लिया गया है। इस अधिकार की को लेकर किशोर उपाध्याय सर्वदलीय मोर्चे का गठन कर रहे हैं, जो शीघ्र ही सड़कों पर उतर कर बाढ़ वासियों की आवाज को उठाएगा और सभी दलों के नेताओं से अपील करेगा कि जल, जंगल और जमीन पर पूर्व की भांति पहाड़ वासियों को अधिकार मिले।