एटीएम कर्मचारी ने 870 रुपये के चक्कर में गंवाए 42 लाख

0
841
bank atm

हरिद्वार में लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया है जिसके चलते बैंक को 42 लाख की चपत लग गई। दरअसल हरिद्वार में पुलिस पिकेट से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा से ठगों ने दिनदहाड़े 42 लाख रुपये उड़ा लिए। एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी का एक कर्मचारी बैंक से कैश ले जाकर बगल के एटीएम में डाल रहा था। तभी टप्पेबाजों ने उसे अपने झांसे में फंसाया और नगदी से भरा बैग उड़ाकर भाग गया। चंद्राचार्य चौक के पास आईसीआईसीआई बैंक में लगे एटीएम में कैश डालने वाली एसआईपीएल कंपनी का कर्मचारी सुनील मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बैंक शाखा से 87 लाख रुपये कैश निकालकर बगल के एटीएम में डालने पहुंचा। सुनील के मुताबिक एक बैग में 42 लाख और दूसरे बैग में 45 लाख रुपये थे। इसी बीच एक युवक सुनील के पास पहुंचा और उसे बताया कि बाहर कुछ रुपये गिर गए हैं। सुनील ने पलटकर देखा तो सचमुच कुछ नगदी पड़ी थी। जैसे ही सुनील पैसे उठाने गया, युवक पलक झपकते ही 42 लाख रुपये से भरा बैग ले उड़ा। सुनील को इस बात का पता कुछ देर बाद पता चला जब वो बैग उटाने के लिये मुड़ा। आनन फानन में पुलिस को सूचित किया गया। वहां सीसीटीवी लगे होने के कारण चोर कैमरे की जद में आ गये। फुटेज में बाहर तीन लोग बैग लेकर जाते नजर आए हैं।

पूरी वारदात को देखते हुए पुलिस  का कहना है कि ये किसा सुनियोजित प्यलैनिंग का नतीजा है। इन लोगों ने कई दिन रैकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया है। यह भी संभव है कि वह लगातार बैंक में आते जाते रहे हों। संदिग्धों को चिन्हित करने के लिए पुलिस पिछले कई दिनों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।