अनोखी मुहिम: कूड़ा फेंकने पर मिलेगा स्मार्ट फोन

0
940

एक किलो कूड़ा आपको फ्री में मोबाइल दिला सकता है लेकिन इसके लिए आपको अपने घर का कूड़ा कूड़ेदान में ही डालना होगा। अगर आप अपने घर से एक किलो सूखा कूड़ा लेकर अपने वार्ड के डस्टबिन में जाएंगे तो आप एक स्मार्ट फोन जीत सकते हैं। नगर पालिका के कर्मचारी सभी नौ वार्डों में आपके द्वारा लाए गए कूड़े को तोलकर आपको कूपन देंगे और एक सप्ताह बाद इन कूपनों के लक्की ड्रा के माध्यम से विजेता घोषित किया जाएगा। जनता में कूड़ा निस्तारण और सफाई के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर स्वजल परियोजना के तहत यह योजना बनाई गई है।

डीएम डॉ आशीष कुमार ने इस संबंध में बैठक लेकर परियोजना प्रबंधक स्वजल व स्थानीय निकाय सहायक अधिकारियों को इस योजना को अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिका‌रियों को निर्देश दिये कि लोगों को घरों से कूड़ेदान तक कूड़ा लाने के लिए मोबाइल लक्की ड्रा प्रतियोगिता करायें। प्रतियोगिता में एक किलो सूखा कूड़ा लाने पर एक मोबाइल कूपन दिया जायेगा। उन्होंने शीघ्र ही तिलोथ, जोशियाड़ा, लदाड़ी आदि क्षेत्रों के कूड़ा निस्तारण के लिए मशीन लगायी जायेगी जिसमें 48 घंटे के भीतर गीला कूड़ा खाद में बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा सीडीओ एवं परियोजना प्रबंधक स्वजल को निर्देश दिए कि चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर कूड़ा निस्तारण की कार्रवाई में तेजी लाएं। साथ ही, कहा कि इन ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों एवं नागरिकों के साथ बैठक कर यूजर चार्ज भी निर्धारित करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गंगोत्री को भी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए। उन्होंने परियोजना प्रबंधक स्वजल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि गंगोत्री, उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़ आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर लोगों को आ‌‌कर्षित करने वाले बोर्ड लगाएं, जिसमें स्थान विशेष की जानकारी के साथ-साथ कूड़ा निस्तारण की जानकारी तथा संयोजक विभाग का नाम दर्ज करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, परियोजना प्रबंधक स्वजल राकेश जखमोला, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।