एमबीपीपी कॉलेज में तीन छात्रों ने किया आत्मदाह का प्रयास

0
505

रामनगर के पीएनजी पीजी कॉलेज के बाद हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में भी सभी छात्रों को प्रवेश की मांग को लेकर तीन छात्रों ने प्राचार्य कक्ष भवन की छत पर चढ़कर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। छात्रों के खुद पर पेट्रोल डालने के कारण कॉलेज कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को हिरासत में लिया। बवाल को देखते हुए कॉलेज में प्रवेश प्रकिया रोक दी गई है।

उच्च न्यायालय के फैसले के बाद से राज्य के तमाम कॉलेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जा रहे हैं। इसको लेकर तमाम विरोध भी चल रहे हैं। राज्य में सीमित कॉलेज होने के कारण छात्रों को प्रवेश के लिए धक्के खाने पड़ते हैं। ऐसे में छात्र संघों के चुनाव के कारण भी छात्र नेता मुखर हैं। इसी का परिणाम है कि बीते एक सप्ताह में आत्मदाह के प्रयास के दो मामले सामने आ गए। गुरुवार को हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज कैंपस में रोहित प्रकाश, हर्षित जोशी और ऋषभ भारती नामक छात्रों ने खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान आसपास खड़े छात्रों पर भी पेट्रोल गिर गया, इससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

कॉलेज प्रशासन ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रोहित प्रकाश, हर्षित जोशी को हिरासत में ले कर कोतवाली भेजा, जबकि ऋषभ भारती को प्राचार्य कक्ष के एक कमरे में नजरबंद कर दिया गया। उधर, कोतवाली में हर्षित जोशी की हालत बिगड़ गई और उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक तीनों छात्र ठीक हैं। हर्षित तनाव के कारण अस्वस्थ महसूस कर रहा था।