नैनीताल के तीन विद्यालय डे स्कॉलर्स के लिए बंद

0
395
उत्तराखंड
FILE
कोरोना की दूसरी लहर के भयावह होने के मद्देनजर सेंट मेरीज कॉन्वेंट, सेंट जोसफ कॉलेज और ऑल सेंट्स कॉलेज को अगले आदेशों तक डे स्कॉलर्स के लिए बंद कर दिया गया है। इन विद्यालयों ने अभिभावकों को भेजे संदेश में कहा है कि नैनीताल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से छठी से 12वीं कक्षा के डे स्कॉलर को घरों से विद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। दो विद्यालयों में आगामी सोमवार से डे स्कॉलर्स के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की बात कही गई है।
सेंट जोसफ कॉलेज के अनुसार विद्यालय में अभी बोर्डर्स बने हुए हैं। वे विद्यालय में रहकर ही पढ़ाई करेंगे। सेंट मेरीज की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा ने बताया कि 9 अप्रैल से छठी से 12वीं कक्षा के डे-स्कॉलर्स की डिजिटल कक्षाएं चलेंगी। बोर्डर्स के अभिभावकों को अलग से सूचना दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सेंट मेरीज कॉन्वेंट को डे स्कॉलर्स के लिए बंद कर दिया गया था।