तीन आईएएस सहित दस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

0
379

देहरादून, उत्तराखण्ड शासन में तीन आईएएस, तीन पीसीएस और चार सचिवालय के सेवा कर्मचारियों सहित कुल दस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है।

शासन की ओर से आईएएस सुशील कुमार को वर्तमान दायित्व सचिव (प्रभारी) राजस्व, अन्य के साथ आबकारी आयुक्त बनाया गया है, जबकि आईएएस चन्द्रेश यादव को अपर सचिव चीनी-गन्ना और अपर सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, भाषा, प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी मिली है। वहीं आईएएस रणवीर सिंह को आबकारी का दायित्व हटा कर उनको वर्तमान के साथ अपर सचिव खादय आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीसीएस राजेन्द्र प्रसाद यादव को अपर सचिव दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी की जिम्मेदारी, जबकि पीसीएस मेहरबान सिंह को वर्तमान दायित्व के साथ अपर सचिव सूचना बनाया है, जबकि अपर सचिव उदयान व दुग्ध विकास व महिला डेरी का हटा लिया गया है। पीसीएस प्रताप सिंह शाह से चीनी-गन्ना निदेशक की जिम्मेदारी हटाई गई है।
सचिवालय सेवा के सुरेश चंद जोशी से भाषा के अपर सचिव का कार्य हटा कर उन्हें वर्तमान कार्य के साथ अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। सचिवालय सेवा के अंतर सिंह को अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी मिली है। सचिवालय सेवा के गरिमा रौंकली को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं सचिवालय सेवा के राजेन्द्र सिंह को अपर सचिव कृषि एवं उद्यान व उत्तराखण्ड शासन का कार्य देखेंगे। उल्लेखनीय है कि हालही में कुछ दिन पहले तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया गया था।