FTII के तीन दिवसीय फिल्म एप्रीसिऐशन कोर्स का मसूरी में आयोजन

    0
    763

    मसूरी, फिल्म साक्षरता फैलाने और सिनेमा की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के अपने मिशन को ध्यान में रखते हुए, फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे, ने मसूरी उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के लिए 3 दिवसीय फिल्म एप्रशियेशन कोर्स का आयोजन किया है।इस कोर्स को एड्रेस करने के लिए नशीरुद्दीन शाह,रत्ना पाठक और दिव्या दत्ता आ रहे हैं।

    फिल्म और टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे द्वारा 3 दिवसीय फिल्म एप्रीशियेशन कोर्स (जून 21-23 2018)  उत्तराखंड में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (एलबीएसएनएए) मसूरी में शुरू हुआ। यह पहली बार है जब एफटीआईआई पुणे, एलबीएसएनएए में फिल्म एप्रीशियेशन कोर्स आयोजित कर रहा है, जो भारत के प्रमुख नीति निर्माताओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिष्ठित और प्रमुख अकादमी है।

    एफटीआईआई की देशव्यापी फिल्म शिक्षा आउटरीच पहल एसकेआईएफटी (स्किलिंग इंडिया इन फिल्म एंड टेलीविज़न) के तहत आयोजित पाठ्यक्रम का उद्घाटन आज उत्तराखंड मसूरी में किया गया।इसका उद्घाटन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्य दत्ता ने किया,जहां उपमा चौधरी, निदेशक, एलबीएसएनएए, एफटीआईआई निदेशक भूपेंद्र कैंथोला और कोर्स निदेशक संकल्प मेशराम भी मौजूद रहे।

    भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 178 अधिकारी प्रशिक्षु और रॉयल भूटान सिविल सेवा (आरबीसीएस) के 3 लोग, अकादमी शिक्षकों और कर्मचारी इस कोर्स में भाग ले रहे हैं।

    संकल्प मेश्रम, एफटीआईआई पूर्व छात्र और पाठ्यक्रम निदेशक पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे है। उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है और फिर एफटीआईआई में फिल्म संपादन का अध्ययन किया। वह 1994 से मुंबई फिल्म और टेलीविजन उद्योग में फिल्म प्रोफेशनल के रूप में काम कर रहे हैं। 23 जून को प्रसिद्ध फिल्म और मंच अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, एफटीआईआई के पूर्व छात्र और उनकी अभिनेता-पत्नी रत्ना पाठक शाह कोर्स में भाग लेने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देंगे और उनसे बातचीत भी करेंगे।

    उत्तराखंड में, एफटीआईआई ने अब तक श्रीनगर, हरिद्वार, आईआईटी रुड़की,नैनीताल,एचएनबी बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय और राजधानी देहरादून में फिल्म एप्रीशियेशन आयोजित किए हैं।