तीन दिन किताबों के बीच रहेंगे ज़िले के लोग

0
529

गोपेश्वर, चमोली जिले के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में तीन दिवसीय पुस्तक मेला शुरू हो गया है। इस पुस्तक मेले में विभिन्न प्रकाशकों की महाविद्यालय से संबंधित विषयों की पुस्तकों को लाया गया है। जिसका छात्र भरपूर लाभ उठा रहे है।

पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. अरविंद अवस्थी ने कहा कि पुस्तकें ही मनुष्य की सच्ची मित्र हैं। कहा कि इस दुर्गम क्षेत्र में विभिन्न विषयों की नवीनतम पुस्यकें एक स्थान पर उपलब्ध होने से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। पुस्तक मेले के प्रथम दिन पुस्तकों को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह दिखा। पुस्तक मेले में देश के विभिन्न कोनों से आये प्रकाशकों की पुस्तको के स्टाल लगाये गये हैं।

इस मौके पर डॉ. बीपी देवली, डॉ. बीसी शाह, डॉ. एमके उनियाल, डॉ. एसएस रावत, आरआर चमोली, एनआर चमोली मीडिया कोऑर्डिनेटर डाॅ. डीएस नेगी आदि मौजूद थे।