निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

0
598

ऋषिकेश, गंगा दशहरा पर्व के बाद शनिवार को निर्जला एकादशी पर धर्मनगरी में स्नार्थियों की जबरदस्त भीड़ गंगा तटों पर उमड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के साथ ही सूर्य देव को अर्घ्य देकर और पूजा-अर्चना कर घर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने मान्यता के अनुसार सुराही, पंखा व फल आदि भी दान किया।

निर्जला एकादशी पर अलसुबह से ही श्रद्धालु त्रिवेणी घाट सहित रामझूला एवं लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गंगा घाटों पर उमड़ने लगे थे। दिन चढ़ते-चढ़ते विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।

श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर और मां गंगा का दुग्धाभिषेक करने के साथ ही दीप दान कर परिवार में खुशहाली की कामना की। वहीं, महिलाओं और पुरुषों ने भीषण गर्मी के बावजूद बिना अन्न और जल ग्रहण कर व्रत भी रखा।

इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व होने के कारण गरीबों को फल, सुराही, ठंडी वस्तुएं, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, हाथ का पंखा, गायों को चारा सहित अन्य दान किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।