और भी घोटाले में शामिल कर सकते हैं समर्पण

0
727

रुद्रपुर, एनएच 74 मुआवजा घोटाले में आरोपी बनाए गए डाटा एंट्री आपरेटर व राजस्व अहलमद अब एसआईटी के संपर्क में आ गए हैं। सूत्रों का कहना है कि वह कभी भी एसआईटी के समक्ष समर्पण कर सकते हैं। इसके अलावा दो किसानों की भी एसआईटी गिरफ्तारी कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि एनएच 74 मुआवजा घोटाले में आरोपी बनाए गए काशीपुर तहसील के डाटा एंट्री आपरेटर अर्पण कुमार व राजस्व अहलमद संजय कुमार उस वक्त भूमिगत हो गए थे जब पुलिस ने गिरफ्तारियां शुरू की। इन दोनों ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने का प्रयास किया था, मगर हाईकोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। सूत्रों का कहना है कि अब उन्हें यह लगने लगा है कि उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा, लिहाजा उन्होंने एसआईटी से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। दोनों कभी भी एसआईटी के सामने आत्म समर्पण कर सकते हैं। इसके अलावा फरार चल रहे जसपुर के काश्तकार रमेश व दिलबाग सिंह को एसआईटी शीघ्र गिरफ्तार कर सकती है।

एनएच घोटाले में बाजपुर के पूर्व प्रभारी तहसीलदार भी एसआईटी के निशाने पर आ गए हैं, जिन्हें एसआईटी पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है। यहां बता दें कि पूर्व प्रभारी तहसीलदार के खिलाफ हाल में ही बाजपुर थाने में सरकारी धन के गबन की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।