छात्राओं के कपड़े उतारने के मामले में शिक्षिका को स्कूल से निकाला

0
902

लंढौरा के एक प्राइवेट स्कूल में टेस्ट में कम नंबर आने पर दो छात्राओं के कपड़े उतारने के मामले में स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी है। पुलिस ने एक अभिभावक की तहरीर पर शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत करा दिया है।

मंगलवार को कस्बे के जेपी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा छह का अंग्रेजी विषय का टेस्ट था। आरोप है कि इस दौरान दो छात्राओं के नंबर कम आए। इस पर शिक्षिका ने दोनों छात्राओं के स्कूल कक्ष में कपड़े उतरवा दिए थे। बाद में छात्राओं को डरा धमकाकर घर पर भेज दिया गया था।
छात्राओं की ओर से शिकायत किए जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। साथ ही पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने एक अभिभावक की तहरीर पर शिक्षिका शेफाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या अमिता राठौर ने स्कूल प्रबंधन की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में पुलिस को अवगत करा दिया है।