स्विट्जरलैंड सरकार श्रीदेवी का स्टैच्यू बनाकर देगी श्रद्धांजलि

0
584

नई दिल्ली,  स्विटजरलैंड सरकार ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनका स्टैच्यू लगाने का फैसला लिया है। इस संबंध में स्विटजरलैंड सरकार का कहना है कि वह अपने देश में भारतीय पर्यटकों को बढ़ावा देने और दिवंगत अभिनेत्ररद्धांजलि देने कि लिए उनका स्टैच्यू लगाएगी।

स्विटजरलैंड पर्यटन विभाग का कहना है कि 1992 में भारतीय पर्यटकों का आगमन 28 हजार 834 था जबकि 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 26 हजार 454 हो गया।

उल्लेखनीय है कि भारत और स्विटजरलैंड संबंधों को प्रदर्शित करने कि लिए यश चोपड़ा का स्टैच्यू भी लगा चुकी है। स्विटजरलैंड ने दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा को 2011 में इंटरलेकन राजदूत अवार्ड से भी सम्मानित किया था। उसके बाद उनके नाम से एक ट्रेन का नाम भी दिया।

यश चोपड़ा की ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) वहीं शूट की गई थी। वहां फिल्माए गाने आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। यश चोपड़ा द्वारा स्विटजरलैंड में फिल्माई गई सुपरहिट फिल्मों में ‘मोहब्बतें’, जब तक है जान, सिलसिले आदि शामिल हैं।

स्विटजरलैंड भारतीय पर्यटकों की पहली पसंदीदा जगहों में से एक है। साथ ही स्विटजरलैंड और फिल्म जगत का एक गहरा नाता रहा है। स्विटजरलैंड में ज्यादातर फिल्मों के रोमांटिक गाने और दृश्य फिल्माए गए हैं। हिन्दी सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राजकपूर की फिल्म ‘संगम’ (1964) पहली भारतीय फिल्म है, जिसे स्विटजरलैंड में फिल्माया गया था। उसके बाद ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ (1967) में शूट की गई।