जिलाधिकारी ने किया सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण, दो मेडिकल स्टोर सील

0
495

रुड़की सिविल अस्पताल में आज डीएम दीपक रावत के अचानक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। जिलाधिकारी ने अस्पताल में पहुँचते ही सबसे पहले ट्रामा सेंटर स्थित डिजिटल एक्सरा रूम में गए। उन्हें एक्सरा रूम बन्द मिला तो उसे खुलवाकर रीकॉर्ड खंगाले साथ ही जिलाधिकारी ने एक्सरा रूम में तैनात दोनों लोगों के तुरंत ट्रांसफर के आदेश दे दिए।

उसके बाद ओपीडी पंजीकरण कक्ष में पहुंचकर वहां के रिकॉर्ड चेक किये, जन ओषधि केंद्र में दवाइयों की जांच की और फिर पहुंच गए ओपीडी में बँटने वाली दवाई की खिड़की में वहां की व्यवस्थाएं देखकर दीपक रावत का पारा चढ़ गया। दवाई कक्ष में कुछ छोटी पर्चियां डीएम को मिली जिसके बारे में फार्मेसिस्ट एके शर्मा ने बताया कि चिकित्सक दो पंजीकृत पर्चे के साथ इस प्रकार की एक पर्ची देते है जो कि अस्पताल में रिकॉर्ड के लिए रखी जाती है। जिलाधिकारी ने बोला ये इस व्यवस्था में तो भर्ष्टाचार की बू आ रही है इसे तुरंत बंद करें और जिलाधिकारी ने छोटी पर्चियों की बोरी को जप्त करवा लिया।

WhatsApp Image 2017-07-26 at 19.05.06

मेडिकल स्टोर सील करने के आदेश

निरीक्षण के दौरान डीएम रावत सिविल अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के लिए पहुंचे तो दोनों स्टोर बंद मिले।  दीपक रावत के निर्देश पर खोले गए तो एक मेडिकल स्टोर का संचालक अंदर ही खाना खाते हुए मिला। जिलाधिकारी व ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की ने दवाइयां चेक की तो काफी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां मिली, जिसे तुरंत सील करने के आदेश दिए। वहीं दूसरे मेडिकल स्टोर का शटर तुड़वाकर देखा तो उसमें भी अधिकांश दवाइयां एक्सपायर हो चुकी थी।

बिना बिल दवाइयां ले जाते पकड़े दो युवक

डीएम दीपक रावत जब मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर रहे थे तब दो युवक एक दवाई की पेटी को लेकर सड़क से गुजर रहे थे जिलाधिकारी ने दवाइयों का बिल मांगा तो युवक नही दिखा पाए इस पर जिलाधिकारी ने दवाइयां जब्त करवाकर दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।