वेब सीरीज ‘टाइपराइटर’ का निर्देशन करेंगे सुजॉय घोष

0
528

नई दिल्ली, नेटफ्लिक्स की क्रिएटिव एक्जीक्यूटिव सिमरन सेठी ने बताया की फिल्म निर्माता सुजॉय घोष नेटफ्लिक्स की अगली वेब सीरीज ‘टाइपराइटर’ का निर्देशन करेंगे। सेठी ने बताया की इसकी कहानी भूत प्रेत पर आधारित है जिसको गोवा में फिल्माया जाएगा।

सिमरन सेठी ने बताया की सुजॉय घोष ने हमसे इस कहानी का विचार साझा किया था जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने इसे मंजूरी दी।
सेठी ने बताया की टाइपराइटर की कहानी एक ऐसे ग्रुप की है जो भूतों का शिकार करने वाला बनना चाहता है। वो अपने घर के बगल वाले बंगले में आत्माओं को कैद करना चाहते हैं।

सुजॉय घोष को ‘कहानी’, ‘तीन’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ‘कहानी’ फिल्म कोलाकाता की पृष्ठ भूमि पर आधारित थी। इसल फिल्म में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को कई पुरस्कारो से भी सम्मानित किया गया था जिसमे फिल्म फेयर अवार्ड फार बेस्ट डॉयरेक्टर और बेस्ट स्क्रिन प्ले के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल है।