पेन- इंडिया स्कूल के बच्चों ने रैली के जरिये दिया ये जल सरंक्षण का संदेश

0
655

डोईवाला, पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से संचालित निःशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने जल सरंक्षण जागरकता रैली निकाली। होली पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों ने विभिन्न स्लोगन के मध्याम से लोगों से पानी बचाने की अपील की।

रैली से पूर्व स्कूल में बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि, “रंगों के त्योहार होली पर पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए सूखी होली की परम्परा अपनाना जरूरी हो गया है। होली पर रंगों से छुटकारा के लिए चार गुणा पानी का खर्च बढ़ जाता है। गुलाल के साथ सूखी होली मनाकर पानी को बचाया जा सकता है। बचत करना होगा। निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि प्राकृति का अनमोल उपहार है जल। त्योहार के नाम पर इसका दुरुपयोग अनुचित है। भानियावाला क्षेत्र में वैसे ही पेयजल का संकट है ।इसलिए हमें सूखी होली मनाने का संकल्प लेना चाहिए। “सूखी होली मनाएंगे, पानी को बचाएंगे” “सेव वॉटर, सेव लाइफ” सहित “होली पर लें ये संकल्प, केमिकल रंगों का ढूंढें विकल्प” आदि स्लोगन के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली।”

रैली में शामिल बच्चों की माताएं व महिलाओं भावना, कामिनी, नसरीन, दीपा, हीना, कोमल देवी आदि ने कहा कि बस्ती में पानी का संकट हैं। रोजाना हमें इस संकट का सामना करना पड़ता है। पेन- इंडिया फाउंडेशन की मुहिम से पेयजल के साथ- साथ लोगों में स्वच्छता, साक्षरता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इस दौरान पेन इंडिया स्कूल की वालंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी ने सहयोग दिया।