ओपन स्कूलिंग के छात्रों को राहत, कर सकेंगे नीट में आवेदन

0
665

देहरादून। नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) के छात्रों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों के बाद नीट कमेटी ने ओपन के छात्रों को आवेदन करने का मौका प्रदान कर दिया है। छात्र अब नीट की वेबसाइट पर लॉगइन कर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश के तहत मुक्त विद्यालय व प्राइवेट छात्रों को नीट के आवेदन का मौका दिया है। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि आवेदन का मतलब परीक्षा में बैठने की गारंटी कतई न समझी जाए। यह कोर्ट के अंतिम आदेश पर निर्भर करेगा। नीट कमेटी ने वेबसाइट पर छात्रों के लिए आवेदन करने संबंधी जानकारी अपलोड कर दी है। ओपन और प्राइवेट छात्र नीट में आवेदन करने के लिए फार्म में दिए गए आॅप्शंस में संबंधित जानकारी भरकर आवेदन कर सकते हैं। एग्जाम का जिम्मा संभाल रहे सेंट्रल बोर्ड आॅॅफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक छात्रों को फार्म में नेम ऑफ स्कूल/कॉलेज में सेम ऑफ क्लास ट्वेल्थ, ईयर ऑफ पासिंग कॉलम में वन ईयर बिफोर द पासिंग ऑफ क्लास ट्वेल्थ, प्लेस ऑफ स्टडी में इस एप्लीकेबल स्टेट वेयर क्लास इलेवंथ, स्कूल कॉलेज इज लोकेटेड ऑफ क्लास ट्वेल्थ और डिस्ट्रिक्ट वेयर क्लास इलेवेंथ स्कूल/कॉलेज इज लोकेटेड कॉलम में एज ऑफ क्लास ट्वेल्थ भरना होगा।