पेट्रोल की बोतल लेकर महाविद्यालय की छत पर चढ़ा छात्र

0
653

चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में यूआर पद पर विजयी प्रत्याशी के तृतीय सेमेस्टर में कम अंक आने के कारण लिंगदोह कमेटी के अनुसार उसे अयोग्य प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इसके विरोध में यूआर पद के विजयी प्रत्याशी सूरज सिंह पेट्रोल की बोतल लेकर महाविद्यालय की छत पर चढ़ गया और आत्मदाह की चेतावनी देते हुए इस पद पर चुनाव निरस्त करने की मांग करने लगा।

बीते शनिवार को महाविद्यालय कर्णप्रयाग के छात्र संघ का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें यूआर पद पर सूरज सिंह विजयी रहे। जबकि अंकित रावत दूसरे स्थान पर रहे। चुनाव से पूर्व नामांकन होने के दिन तक सूरज सिंह का तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ था, लिहाजा उसने महाविद्यालय प्रशासन को लिखित रूप में दिया था कि यदि उसका परीक्षा परिणाम अनुकूल न रहा तो उसका नामांकन रद्द किया जा सकता है।
महाविद्यालय प्रशासन ने चुनाव संपन्न करवा दिए, लेकिन यूआर पद के चुनाव की तकनीकी कारणों से विधिवत घोषणा नहीं की। लिहाजा अब जब सूरज सिंह का परीक्षा परिणाम आया तो वह तृतीय सेमेस्टर में 24 के्रडिट अंक पूरे न पा सका। जिससे लिंगदोह कमेटी के अनुसार वह इस पद के लिए अयोग्य माना गया। अब जब रिजल्ट आया तो सूरज सिंह ने महाविद्यालय प्रशासन से मांग की कि यूआर पद का चुनाव निरस्त कर दिया जाए। इस मांग को लेकर जब महाविद्यालय प्रशासन नहीं माना तो वह पेट्रोल की बोतल लेकर महाविद्यालय की छत पर जा पहुंचा और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। बाद में किसी प्रकार उसे नीचे उतार कर प्रधानाचार्य और चुनाव अधिकारी डा. जीसी वैंजवाल ने वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन देर शाम तक वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और छात्र वहां से चले गये। इस दौरान महाविद्यालय में पुलिस की टीम भी पहुंची जो सूरज को नीचे उतारने के लिए मसक्कत करती रही।