दून विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनाव​​ 13 को

0
846

दून विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनावों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। चुनाव दो चरणों में होगा। छात्र परिषद के 28 सदस्यों के चुनावों के लिए मतदान 13 सितम्बर को होगा। उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि छात्र परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 15 तारीख को मतदान होगा, जिसमें छात्र परिषद के लिए चुने गए 28 सदस्य ही सीधे भाग ले सकेंगे।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एचसी. पुरोहित ने बताया कि दून विश्वविद्यालय में आठ स्कूल हैं। हर स्कूल में स्नातक और स्नात्कोत्तर स्तर से छात्र परिषद के लिए दो-दो सदस्यों का चुनाव होना है। स्कूल आॅफ डिजाइन में सिर्फ स्नातक कोर्स ही है। साथ ही स्कूल आप इन्वायरमेंटल साइंस में सिर्फ स्नात्कोत्तर विषय है, ऐसे में इन दो स्कूलों से दो-दो सदस्यों का ही चुनाव हो पाएगा। चुनाव के लिए कुल 28 सदस्य आठ स्कूलों से चुनें जाएंगे। जिसमें छह स्कूलों से चार-चार सदस्य, जबकि दो स्कूलों से दो-दो सदस्य हैं। डॉ. पुरोहित ने बताया कि विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति बनाई गई है, जिसमें डॉ. हर्ष डोभाल, डॉ. आशाराम गैरोला, डॉ. प्राची पाठक, डॉ. आशीष कुमार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार नरेंद्र लाल एवं दुर्गेश डिमरी शामिल हैं।