सर्वदलीय धरने का आंठवा दिन,सीएमएस के कार्यालय पर जड़ा ताला

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश के एक मात्र सरकारी अस्पताल के हाल सरकार के तमाम वादों की हकीकत बताने के लिए काफी है। यहाँ काफी लंबे समय से डाक्टर की कमी के चलते मरीजों को काफी दिक्केतें हो रही है। डॉक्टर्स की नियुक्ति को लेकर लोगों का सर्वदलीय धरना आंठवे दिन भी जारी रहा। जिस बाद लोगों ने सी.एम.एस के कार्यालय पर ताला जड़ दिया और जोरदार प्रदर्शन किया।

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस, जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने बताया कि, ‘ऋषिकेष के एकमात्र सरकारी अस्पताल में पिछले कई समय से डॉक्टर्स की कमी है बावजूद इसके अभी तक यहां डॉक्टर्स के खाली पड़े पद नहीं भरे है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है, उन्होंने बताया कि अगर यहां जल्द से जल्द डॉक्टर्स की नियुक्ति नही की गई तो वो शहर में चक्काजाम तक किया जाएगा।